शामली, जून 18 -- मंगलवार को नगर पालिका के सभासद अजीत निर्वाल ने दर्जनों वार्डवासियों के साथ नगर पालिका में हंगामा प्रदर्शन किया। उन्होंने नगर पालिका में विकास कार्य न कराने का आरोप लगाते हुए छोड़े गए टेंडरों के निर्माण कार्यो को कराने की मांग की है। मंगलवार को नगर पालिका के वार्ड-2 के सभासद अजीत निर्वाल ने दर्जनों वार्डवासियों के साथ शामली नगर पालिका का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने ईओ से मिलने की कोशिश की, लेकिन ईओ नगर पालिका में नही मिल सके। जिसके बाद सभासद ने जेई निर्माण श्रीकांत राणा का घेराव किया और गंभीर आरोप लगाये। सभासद ने कहा कि नगर पालिका बोर्ड बैठक में उनके वार्ड में होने वाले सडक निर्माण, नालियों के निर्माण के प्रस्ताव पास कराये थे, लेकिन जानबूझकर उनके पास प्रस्तावों के कार्यों को नहीं कराया जा रहा है। जिससे वार्डवासी परेशान ह...