बरेली, नवम्बर 29 -- फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। नगर पंचायत के सभासद ने गोशाला में संरक्षित पशुओं के चारे की खरीद में अनियमितता का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजा है। सभासद ने जांच कराकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। नगर पंचायत के सभासद तसलीम उर्फ टिंकू ने सीएम को भेजे प्रार्थना पत्र में कहा है कि अप्रैल से अगस्त 2025 तक गोवंशों का चारे खरीदने के लिए 6,41,890 रुपये का भुगतान किया गया है। जबकि इससे पूर्व हर महीने लगभग एक लाख रुपये के आसपास आहार भुगतान हुआ था। अक्तूबर में नगर पंचायत ने तीन 3,22,039 रुपये का भुगतान मिश्रा फर्म को किया है। जबकि गोवंश की संख्या वही है। गोशाला में पशुओं की संख्या बढ़ी नहीं है लेकिन चारे का खर्च तीन गुना कर दिया गया। सभासद ने चारा खरीद के अभिलेखों की टीएसी से कराने की मांग की है। इस संबंध में ...