हापुड़, अक्टूबर 12 -- नगर के गढ़ रोड पर हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा नाला निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाकर गढ़ रोड स्थित वार्ड नंबर-3 के सभासद धर्मेंद्र कुमार ने जलभराव में खड़े होकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने 25 अक्तूबर तक समस्या का समाधान न होने पर हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी। सभासद धमेन्द्र कुमार ने बताया कि गढ़ रोड पर जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए नाला निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन नाला निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है जो जनता के साथ छल करने का काम है। इससे सुविधा नहीं, ब्लकि असुविधा होगी। उन्होंने कहा कि भीम नगर के लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे है, लेकिन नाला निर्माण में अनियमितता से लोगों की समस्या ज्यादा बढ़ेगी। सभासद धर्मेंद्र कुमार ने बताया यदि आगामी 25 अक्तूबर तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो समस्त परे...