मऊ, जून 14 -- मऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को हट्ठी मदारी वार्ड के नगर पालिका परिषद सभासद मो. आरिफ ने जर्जर हो चुके हट्ठी मदारी बिजली सब स्टेशन के भवन के जीर्णोंद्धार की मांग को लेकर पत्रक सौंपा। मांगपत्र में कहा गया है कि वार्ड नम्बर 28 स्थित हट्ठीमदारी बिजली सब स्टेशन का भवन काफी जर्जर हो चुका है, जिसके कारण बिजली कर्मियों के साथ ही उपभोक्ताओं को भी हमेशा किसी बड़े हादसे का भय सताए रहता है। इसलिए जनहित में भवन का जीर्णोद्धार करते हुए नीचे शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण कर देना चाहिए, जिससे विभाग को राजस्व की भी प्राप्ति हो जाएगी। साथ ही लोगों को हादसे का भय नहीं रहेगा। नगर विकास मंत्री ने मांगों को लेकर शीघ्र ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...