रुद्रपुर, जून 17 -- पंतनगर, संवाददाता। नगला नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 के सभासद धनुज यादव ने अपनी ही नगर पालिका प्रशासन के कार्यों और नीतियों पर सवाल उठाते हुए मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि जुलाई से वह किसी भी प्रकार का टैक्स नगर पालिका को न दें। जब तक कि पालिका प्रशासन उन्हें उचित सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराता। सभासद धनुज यादव ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नगला नगर पालिका द्वारा अभी तक वार्ड सहित संपूर्ण क्षेत्र में कोई भी विशेष सुविधा नहीं दी गई है। न तो सड़कें दुरुस्त हैं, न ही नालियों की कोई व्यवस्था है। पीने के पानी, कूड़ा प्रबंधन, स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की अनदेखी की जा रही है। इसके बावजूद नगर पालिका तरह-तरह के चार्ज लगाकर टैक्स वसूली कर रही है। यह पूरी तरह से अन्याय है। ...