पीलीभीत, अक्टूबर 7 -- पीलीभीत। नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र पर सभासद ने जबरन गाड़ी चढ़ाने और विरोध पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सभासद ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के मोहल्ला बाजार कटरा निवासी तहसील बख्श ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। जिसमे कहा गया कि वह नगर पंचायत में सभासद है। पांच अक्टूबर को शाम सात बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से बस स्टैंड के समीप जा रहा था। रास्ते में कपड़े वालों की दुकान के सामने हूटर बजाती हुई एक गाड़ी का चालक शगुन गुप्ता पुत्र दुर्गा चरण गुप्ता निवासी बाजार कटरा कस्बाबाद थाना जहानाबाद आया और उसकी बाइक के ऊपर कार चलाने की कोशिश की। जिसमें वह बाल बाल बच गया। विरोध करने पर गाड़ी में से शगुन,पीटर, विकास, सोनू, असमंदर बाहर निकल आए और उसक...