अमरोहा, मई 13 -- जिले में कांग्रेस संगठन के बीच अंदरखाने चल रही गुटबाजी अब खुलकर सामने आने लगी है। सभासद यासिर अंसारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी छोड़ने का कारण गुटबाजी बताया है। शहर के मोहल्ला बसावन गंज निवासी पेशे से अधिवक्ता सभासद यासिर अंसारी लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए थे और संगठन में जिला सचिव के पद पर रहते हुए मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे। उन्होंने अपना इस्तीफा जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह कटारिया को भेजने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...