जौनपुर, फरवरी 17 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के सभासद लक्ष्मीशंकर पाण्डेय उर्फ बबलू ने डीएम डा. दिनेश चंद्र को पत्रक सौंपकर स्ट्रीट लाइटों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आये डीएम को पत्रक सौंपकर आरोप लगाया कि नगर पंचायत में ढाई माह पूर्व प्रकाश की व्यवस्था के लिए 90 वाट की 250 स्ट्रीट लाइटें क्रय की गई थी। जिसमें 20 लाइटें हमारे वार्ड में लगायी जानी थी। लेकिन काफी दिन बाद भी जब लाइटें नहीं लगाई गयी तो पता चला कि लाइटें नगर पंचायत कार्यालय में रखी गई हैं। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी प्रवेश सिंह बाबू को है। जब उनसे पूछा गया तो वह भी सही जानकारी नहीं दे सके। आरोप है कि जब मामले की गहराई से छानबीन की गयी तो पता चला कि उक्त सारी लाइटें ...