कानपुर, अप्रैल 12 -- मूसानगर,संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 9 अच्युतानंद धाम सब्जी मंडी गेट के पास दिनेश नायक के मकान से नाला तक हो रहे मार्ग मे आरसीसी निर्माण के मानकों की अनदेखी की शिकायत पर ईओ ने काम रुकवा दिया। नगर पंचायत की ओर से सब्जी मंडी से आश्रम रोड को जोड़ने के लिए लगभग 300 मीटर सड़क बनाई जा रही है। सड़क की लागत करीब 26 लाख रुपये है। वार्ड 9 के सभासद सज्जन निषाद के अलावा दिनेश नायक, रामनारायण निषाद, वीरेंद्र शर्मा आदि लोगो का आरोप है कि सड़क निर्माण में मानक के अनुरूप सामग्री नहीं लगाई जा रही है। इससे नाराज होकर शुक्रवार को सभासद ने जेई कैलाश और अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल को फोन कर घटिया सामग्री लगाकर मानक के विपरीत सड़क का निर्माण होने की शिकायत की। सड़क मे न तों गिट्टी लगी है और न ही मौरंग व सीमेंट आदि की समुचित मात्रा है। वा...