चम्पावत, अगस्त 19 -- टनकपुर के सभासद चर्चित शर्मा ने पालिका में कथित अव्यवस्थाओं और विकास कार्यो के संचालन को लेकर गोलज्यू मंदिर में न्याय की अर्जी लगाई गई है। मंगलवार को टनकपुर के सभासद चर्चित शर्मा चम्पावत स्थित गोलज्यू मंदिर पहुंचे। उन्होंने टनकपुर पालिका में हो रही अव्यवस्थाएं, मतभेद और जनहित के रुके हुए विकास कार्य सुचारू करने की गुहार लगाते हुए न्याय के देवता के रूप में प्रसिद्ध गोलज्यू के मूल मंदिर में प्रार्थना पत्र अर्पित किया है। अर्जी में कहा गया है कि टनकपुर पालिका में विकास कार्य रुक गए हैं। बीते छह माह से शहर विकास की राह पर आगे नहीं बढ़ पा रहा है। शहर के बड़े नेता और पालिका के अधिकारियों के आपसी मतभेद जनता के जनप्रतिनिधियों के विश्वास को खोखला कर रहा है। गोलज्यू न्याय के देवता प्रभु आपसे विनती है टनकपुर से जुड़े कर्मचारियों...