बस्ती, जून 30 -- बस्ती। नगर पालिका परिषद वार्ड संख्या 25 के सभासद रमेश कुमार गुप्ता और उनके भाई दिनेश गुप्ता ने विकास बीडीए के सचिव को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर पिकौरा बक्श त्रिपाठी चित्र मंदिर गली बिना नक्शा किए गए निर्माण को ध्वस्त कराने की मांग किया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि यहां पर एक व्यक्ति बिना नक्शा के निर्माण कराया गया है। पत्र में सभासद रमेश ने कहा है कि विकास प्राधिकरण ने बिना नक्शा के भवन बनाने वाले को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही उसे ध्वस्त करने के कार्यवाही की चेतावनी दिया था। लेकिन अग्रिम कार्रवाई नहीं की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...