बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- वार्ड नंबर सात से नगरपालिका सभासद पुष्पेंद्र कुमार गुरुवार को कई सभासदों के साथ विधायक आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन विधायक मीनाक्षी सिंह को सौंपा। इस दौरान बताया कि वह बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने आवाज देकर उसे रोक लिया। जिन्होंने एसआईआर फार्म को भरने से संबंधित जानकारी लेने लगे। आरोप है कि इसी दौरान एक उपनिरीक्षक ने वहां आकर अभद्रता की। जिसने धमकी देते हुए फर्जी केस में फंसाने की बात कही। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उपनिरीक्षक की शिकायत आती रही हैं। सभासद की शिकायत पर विधायक ने डीआइजी कलानिधि नैथानी से फोन पर वार्ता की। साथ ही उपनिरीक्षक की शिकायत के संबंध में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...