मेरठ, नवम्बर 9 -- सरधना। वार्ड नम्बर 23 के सभासद को फोन पर हत्या की धमकी मिली है। आरोप है कि भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर उसे ये धमकी दी गई है। पीड़ित सभासद ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सभासद आशीष त्यागी ने तहरीर देते हुए बताया कि उसने एक लिपिक और एक ठेकेदार के खिलाफ भ्रष्टाचार व अन्य मुद्दों पर मुख्यमंत्री से शिकायत की है। आरोप है कि शिकायत करने के बाद श्याम सुंदर शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने उसे फोन किया और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर उसे गोली मारकर हत्या की धमकी दी गई। आरोप लगाया कि धमकी देने वाला युवक पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। सभासद ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उधर, दूसरे पक्ष के श्याम सुंदर शर्मा पुत्र शिवकुमार ने भी सभासद के खिलाफ तहरीर दी ...