कौशाम्बी, अप्रैल 22 -- सदर कोतवाली पुलिस ने सभासद के पीटने वाले नगर पालिका के कर्मचारी व उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है। एफआईआर कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई है। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मंझनपुर के तन्नापर निवासी नत्थूलाल पुत्र जगपत वार्ड नंबर छह का सभासद है। नत्थू ने चार जून वर्ष 2024 को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उसको नगर पालिका के आउट सोर्सिंग कर्मचारी गुलाम साबिर निवासी कटरा नगर व उसके साथी अवधेश पुत्र बुधराम निवासी भक्तन का पूरा ने रात को आठ बजे गली में मारापीटा। बताया कि दोनों लोग मोहल्ले में आए दिन प्रधानमंत्री आवास की वसूली के लिए आते थे। रात को आने पर उसने टोका और कहा कि बार-बार मना करने के बाद भी वह वसूली के लिए क्यों आ रहे हैं। इसी बात पर दोनों ने उसको जमकर पीटा। इससे उसको चोटें आई। आरोप है कि तहरीर ...