बरेली, जुलाई 18 -- नवाबगंज। कस्बे के मोहल्ला बंजारान निवासी हसीब अहमद वार्ड नम्बर 19 के सभासद हैं। उन्होंने अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगा रखे हैं। उनका आरोप है पड़ोसी मोहम्मद मुशीर, वसीम अहमद, खतीब अहमद व फरीद अहमद सोलर पैनल लगवाने से नाराज हैं। इस बात को लेकर वह गाली गलौज करते रहते हैं। बुधवार को वह उनके घर के सामने गाली गलौज कर रहे थे। जिसका घर की महिलाओं ने विरोध किया। तो वह लाठी डंडे और तमंचे लेकर उनके घर में घुस आए और सोलर पैनल हटाने की बात कह उन्हें धमकाने लगे। बाद में दबंगों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की रिपोर्ट सभासद की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज करायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...