बरेली, मई 5 -- आंवला। सभासद को मारपीट कर घायल करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार देर शाम दो पक्षों में लाठी-डंडे चले थे। मोहल्ला कच्चा कटरा के वार्ड न. छह से सभासद राजीव कुमार प्रजापति उर्फ राजू ने बताया है कि उनके घर में दो दिन पहले शादी थी। शुक्रवार को वह कबाड़े की दुकान पर बैठे थे। तभी कुछ दबंग आए और गाली देने लगे। विरोध पर डंडों से पिटाई की। बचाने आई बहन को भी पीटा गया। राजीव कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...