शाहजहांपुर, अप्रैल 4 -- बंडा के सभासद ने वार्ड में निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार व उसके भाई पर गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष सहित उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। बंडा के वार्ड नंबर 15 देवस्थान के सभासद ज्ञानेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले में सड़क व नाली निर्माण का कार्य एक ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। सुबह करीब आठ बजे मोहल्ले के कुछ लोगों द्वारा सभासद से निर्माण कार्य देखने को कहा गया, जिस पर सभासद ज्ञानेंद्र मौके पर पहुंचे। सभासद का आरोप है कि उसी समय ठेकेदार व उसका भाई आ गया और उसे गंदी गंदी गालियां देते हुए ईंट उठाकर मारने के लिए दौड़े। वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। सभासद ने उक्त लोगों पर जान से मारने की धमकी का भी आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सभासद...