हाथरस, दिसम्बर 21 -- हाथरस, संवाददाता। सभासद के बेटे व उसके दोस्त ने कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला तुंदला में घर में घुस कर फायरिंग करते हुए मारपीट की। भीड़ ने आरोपियों को पकड़कर पीट दिया। यहां पर पुलिस भी पहुंच गई। मारपीट में घायल हुए आरोपियों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। मौके पर जो तमंचा लोगों द्वारा आरोपियों के बताए जा रहे हैं, इस बारे में पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला तंदुला में देर रात को भाजपा सभासद सुरेश चौधरी निवासी इगलास अड्डा के बेटे विजय चौधरी ने अपने दोस्त संजय पुत्र हरवीर निवासी इगलास अड्डा के साथ मिलकर गांव में फायरिंग करते हुए गांव के ही एक युवक कुलदीप पुत्र मुरारी लाल निवासी नगला तुंदला के साथ मारपीट कर दी। गोली चलने क...