बलिया, जून 13 -- रसड़ा (बलिया)। कस्बा के मोहल्ला महावीर अखाड़ा वार्ड नंबर 17 के सभासद बालचंद्र राजभर के पुत्र 27 वर्षीय धनंजय राजभर को शुक्रवार की रात करीब नौ बजे कुछ लोगों ने किसी रंजिश को लेकर गोली मार दी। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे यहां से गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार युवक को गोली दाहिने पैर में घुटने से उपर लगी है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के लिए तीन पुलिस टीम गठित किया है। घायल युवक के अनुसार आरोपी युवक मेरे दोस्त की बहन के साथ बदतमीजी कर रहे थे। मना करने पर उक्त लोगों ने गोली मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...