संभल, अक्टूबर 9 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी चर्च मार्ग पर सभासद के घर आग लगने के मामले में पीड़ित ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस फुटेज में दिख रहे युवक तक पहुंचने के लिए कैमरे खंगाल रही है। नगर पालिका के वार्ड-14 के सभासद गगन वार्ष्णेय रविवार रात को चर्च मार्ग पर अपने घर पत्नी पल्लवी वार्ष्णेय और दोनों बेटियों के साथ सोए हुए थे। सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मोहल्ले के लोगों ने सभासद के घर से धुआं उठता देखा, तो मौके पर पहुंचकर लोगों ने दरवाजे को तोड़ा और आग बुझाई। सभासद के घर में आग लगने से घर में रखा लाखों रुपये का सामान जल गया था। सभासद ने बुधवार को कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई, पीड़ित सभासद का कहना है कि अज्ञात चोरों ने उसके चचेरे भाई प्रखर वार्ष्णेय के घर...