सहारनपुर, जून 1 -- बेहट दो सप्ताह पूर्व सभासद और सफाई कर्मचारी के बीच उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है शनिवार को एक बार फिर से सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत कार्यलय पर धरना दिया। जिसमे भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत नौटियाल भी मौके पर पहुंचे और सफाई कर्मचारियों के बीच धरने पर बैठ गए और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया। लेकिन बात नहीं बन सकी, जिसके बाद सफाई कर्मियी ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की घोषणा कर दी। जिसके बाद मंजीत नौटियाल ने संगठन के विरुद्ध कार्य करने अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए सभासद पति टीपू सुल्तान को पद मुक्त कर दिया। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार बिरला ने हड़ताल कि घोषणा करते हुए कहा कि ज़ब तक सभासद आयशा उर्फ़ विजय लक्ष्मी और उनके पति टीपू के खिला...