सहारनपुर, मई 26 -- बेहट। सभासद और सफाई कर्मचारी के बीच हुए विवाद को लेकर कस्बे की सफाई व्यवस्था चौपट कर धरने पर बैठे सफाई कर्मचारी सोमवार को अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन द्वारा सभासद के खिलाफ कारवाई कराने के आश्वासन पर धरना समाप्त कर काम पर लौट आए है। चेतावनी दी है यदि नगर पंचायत प्रशासन ने तीन दिन के भीतर आरोपी सभासद के खिलाफ कार्रवाई नहीं कराई गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बता दे कि करीब दस दिन से कस्बे के वार्ड नंबर तीन की सभासद आयशा उर्फ विजय लक्ष्मी का वार्ड में सफाई कार्य कर रहे कर्मचारी राजकुमार से सफाई को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि मामला कोतवाली तक पहुंच गया। पुलिस ने सभासद के खिलाफ केश भी दर्ज कर लिया था। इसी बीच सभासद की शिकायत पर अधिशासी अधिकारी ने सफाई कर्मचारी के विरुद्ध कारवाई कर दी। अधिशासी अधिकारी की कारवाई से ख...