औरैया, सितम्बर 20 -- अजीतमल, संवाददाता। नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के नवीन नगर वार्ड के सभासद धर्मेंद्र कुशवाहा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनके पुत्र की छठी पर आयोजित कार्यक्रम, जिसमें अश्लील नृत्य कराया गया। पूरे आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में बड़ी संख्या में नगर के युवा और बुजुर्ग मौजूद नजर आ रहे हैं, जो मंच पर हो रहे ठुमकों का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। कई लोग कलाकारों पर खुलेआम नोटों की बरसात करते दिखाई दिए। सूत्रों का कहना है कि लोगों में चर्चा रही कि इस तरह के आयोजनों से समाज और युवा पीढ़ी पर गलत असर पड़ता है। सवाल उठे कि जब नगर विकास और जनसुविधाओं की जिम्मेदारी संभालने वाले प्रतिनिधि ही अश्लील नृत्य का आयोजन कराएंगे, तो आम ज...