बुलंदशहर, मई 6 -- डिबाई। नगर पालिका परिषद डिबाई के वार्ड संख्या आठ राजघाट दरवाजा में महिला सभासद के लिए हुए उपचुनाव में मतों की मतगणना के बाद निर्दलीय महिला प्रत्याशी लज्जा देवी विजयी घोषित की गईं। रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. रामकुमार ने बताया कि वार्ड संख्या 8 के लिए महिला निर्दलीय प्रत्याशी लज्जा देवी और सरोज कुमारी चुनावी मैदान में थीं। सोमवार को हुई मतगणना के बाद लज्जा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सरोज कुमारी को 36 मतों से पराजित कर दिया। कुल 787 वोट डाले गए, जिसमें से लज्जा देवी को 392 तथा सरोज कुमारी को 356 मत मिले जबकि 39 मत निरस्त किए गए। मतगणना के दौरान दोनों प्रत्याशियों के बीच शुरुआती दौर में कड़ा मुकाबला देखा गया। लज्जा देवी की जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने लज्जा देवी को फूलमालाओं से लाद दिया। नवनिर्...