पीलीभीत, मई 14 -- नगर में बीती रात एक सभासद का पड़ोसियों से विवाद हो गया। कहासुनी के बाद गालीगलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। रात हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। मामले की तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है। सभासद के समर्थन में मंगलवार सुबह साथी लोग भी थाने पहुंचे। कार्रवाई की मांग है। सभासद ने चुनावी रंजिश के आरोप लगाए हैं। दूसरे पक्ष ने सभासद पर दबंगई व गालीगलौच के आरोप लगाये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...