आजमगढ़, जुलाई 22 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहर के शारदा तिराहा के पास दो दिन पूर्व सभासद और पूर्व सभासद में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने तमंचा निकला लिया था। दोनों पक्षों के लोगों की तहरीर पुलिस आठ के विरुद्ध रिपार्ट दर्ज कर जांच कर रही है। सभासद राजेंद्र साहनी उर्फ मुन्ना ने आरोप लगाया कि 20 जुलाई की रात करीब 9.40 बजे उनके बेटे शुभम साहनी पर राहुल निषाद और रिंकू निषाद ने शराब के नशे में शारदा तिराहे के पास हमला कर दिया। लात-घूंसे से मारा और तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। राजेंद्र साहनी ने बताया कि उनका बेटा शारदा तिराहे पर गरुण होटल के पास दुकान चलाता है। उधर, पूर्व सभासद मुखराम निषाद ने 19 जुलाई की रात 9.20 बजे अपने भतीजे राहुल साहनी पर हमले की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सभासद राजेंद्र साहनी की मौजूदगी में उनके बेट...