लखीमपुरखीरी, मई 18 -- नगर पंचायत के एक सभासद और बाबू के बीच शानिवार को किसी बात पर कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। चेयरमैन के चैंबर में हुए इस वाकये के बाद वहां मौजूद और सभासदों व चेयरमैन ने दोनों को छुड़ाकर शांत किया। इसके थोड़ी देर बाद नगर पंचायत के सफाईकर्मी और अन्य कर्मचारी कार्यालय गेट के सामने धरना देकर बैठ गए। चेयरमैन और ईओ के समझाने के बाद वे वहां से हटे। कस्बे के शास्त्रीनगर मोहल्ले के वार्ड मेंबर मुन्ना खान सहित अन्य कई सभासद चेयरमैन बद्रीप्रसाद मौर्य के चैंबर में बैठे उनसे अपने मोहल्लों में होने वाले कामों को लेकर बात कर रहे थे। इसी बीच वहां कागजों पर दस्तखत कराने पहुंचे लिपिक महेंद्र तिवारी की मुन्ना खान से कहासुनी होने लगी। इससे कुछ देर पहले दोनों की ईओ के चैंबर में भी बहस हो चुकी थी। कहासुनी इतनी बढ़ी कि दोनों में हाथापाई होने लग...