बलरामपुर, मई 5 -- बलरामपुर, संवाददाता। नगर पंचायत गैसड़ी सभासद उप चुनाव कल्प हुसैन ने राम नरेश साहू को 63 मतों से पराजित कर दिया। सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच तुलसीपुर तहसील सभागार में सभासद उप चुनाव की मतगणना कराई गई। कल्प हुसैन के समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाए और खुशी प्रकट की। वार्ड नम्बर-11 लठावर में चार माह पूर्व निर्वाचित सभासद ओम प्रकाश साहू का निधन हो गया था। सीट रिक्त होने के कारण उप चुनाव कराना पड़ा। अली हुसैन, कल्प हुसैन, रईस अहमद व नरेश ने यहां चुनाव लड़ा। यहां कुल 711 मत थे। जिसके सापेक्ष 449 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 63.15 प्रतिशत मतदान हुआ था। 252 महिलाओं व 197 पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। सोमवार को तुलसीपुर तहसील सभागार में मतगणना करायी गई। मतगणना प्रात: आठ बजे शुरू हुई, जो दस बजे समाप्त हो...