कन्नौज, दिसम्बर 26 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर पंचायत समधन में सभासदों व चेयरमैन समर्थकों के बीच जम कर झड़प के बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। आारोप है कि इस दौरान चेयरमैन के पुत्र ने समर्थकों के साथ मिलकर सभासदों से हाथापाई कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। सभासदों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार शाम नगर पंचायत समधन कार्यालय का सभागार सभासदों और अध्यक्ष समर्थकों के बीच अखाड़ा बन गया। देखते ही देखते हंगामा शुरू हो गया और दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। घटना के संबंध में सभासद मुस्तकीम ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि वह अन्य सभासद मोहम्मद आजम, अब्दुल कादिर व इमरान के साथ कार्यालय में जन समस्याओं को लेकर मीटिंग कर रहे...