अमरोहा, मई 10 -- नौगावां सादात नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सभासदों ने कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचे सभासदों ने चेयरपर्सन के खिलाफ डीएम को संबोधित शपथपत्र एडीएम वित्त एवं राजस्व को सौंपे। इसके पहले गुरुवार को सभासदों ने डीएम को 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर कस्बे में किए जाने वाले विकास कार्यों के लिए चालू वित्तीय वर्ष का बजट रिलीज नहीं करने की मांग की थी। शपथपत्रों में सभासदों का आरोप है कि कस्बे में 60 लाख रुपये से लगवाईं एलईडी तिंरगा लाईटें एक महीने में ही खराब हो गईं। कस्बे के वार्ड संख्या आठ में इंटर लॉकिंग टाइल्स लगवाकर 27 लाख रुपये की फर्जी फाइल दोबारा तैयार की गई है। बार-बार कहने के बाद भी फाईल कैंसिल नहीं की जा रही है। हुसैनी चौक से पेट्रोल पंप तक स्लैब से कवर नाले को दोबारा कवर कराने के लिए 32 लाख रु...