शामली, जुलाई 3 -- नगर पालिका कांधला के वार्ड सभासदों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतनमान में लाखो रूपये का गबन करने का आरोप लगाया है। उन्होने मामले में जांच कराकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है। बुधवार को कांधला नगर पालिका परिषद के वार्ड सभासदों ने डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर बताया कि कुछ सभासदों द्वारा आउटसोर्सिंग के नाम पर प्रति माह लाखों रूपये का गबन किया जा रहा है। जिसमें लगभग 150 कर्मचारियों की अतिरिक्त तनख्वाह का आहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। उन्होने बताया कि नगर पालिका में 100 से कम कर्मचारियों की नियुक्ति है, जबकि वेतन 200 से अधिक कर्मचारियों को जारी किया जा रहा है। उन्होने मांग की कि नगर पालिका में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की संख्या, नाम, पिता का नाम, मोबाईल नंबर व ...