पीलीभीत, अगस्त 20 -- पीलीभीत। विशेष बोर्ड बैठक में बजट पास होने के बाद नाराज नगर पालिका परिषद के 14 सभासदों ने अधिशाधी अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अगस्त माह तक के खर्च का ब्योरा मांगा है। मामले में ईओ ने बताया कि संबंधित पटल को निर्देशित कर जानकारियां साझा करने को कहा गया है। बजट पास हो चुका है। बीते दिवस सोमवार को नगर पालिका की विशेष बोर्ड बैठक में 81.70 करोड़ का बजट कुल 12 सभासदों की मंजूरी के बाद पास कर दि गया। बता दें कि नगर पालिका में कुल 27 सभासद हैं। इनमे से पिछले दिनों 14 सभासदों ने विशेष बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया था। बाकी शेष 13 सभासदों में से 12 की स्वीकारोक्ति के साथ ही विशेष बोर्ड बैठक में बजट को पास कर दिया गया। इससे दूसरे पक्ष के सभासदों को झटका लगा है। ऐसे में सभासदों ने अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार को ज्ञापन देकर देकर कहा क...