हरिद्वार, जुलाई 9 -- शिवालिक नगर पालिका के भाजपा के सात सभासदों और दो निर्दलीय सभासदों ने बुधवार को पालिकाध्यक्ष और ईओ पर बोर्ड बैठक में पारित प्रस्तावों में फेरबदल कर वित्तीय अधिकार हासिल करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने ईओ को पत्र लिख कर इस मामले में जवाब मांगा है। सभासद अमनदीप सिंह रोबिन ने बताया कि दो माह बाद बोर्ड बैठक की कार्रवाई की छायाप्रति सभासदों को उपलब्ध कराई गई है। ईओ ने रजिस्टर में हाथ से बोर्ड बैठक की कार्रवाई नहीं लिखी है। बल्कि रजिस्टर में फोटो कॉपी चिपकाई गई है। कहा कि बोर्ड बैठक में बहुमत से पारित प्रस्तावों में फेरबदल कर दिया गया। बताया कि बैठक के दौरान आगामी बोर्ड बैठक तक वित्तीय अधिकार पालिकाध्यक्ष को देने का प्रस्ताव पारित हुआ था। लेकिन कूटरचना कर बैठक शब्द को हटा कर प्रस्ताव में आगामी बोर्ड तक वित्तीय अधिकार पालिकाध...