फतेहपुर, जून 22 -- फतेहपुर, संवाददाता। सदर नगर पालिका के सभासदों के एक गुट ने शनिवार को ईओ का एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कराए जा रहे कार्यो पर कई सवालिया निशान खड़े किए गए। सभासदों ने ज्ञापन की प्रतिलिपि डीएम एवं विकास मंत्री को भी भेजा है। जिसमें मांग की गई है कि समयावधि में यदि समस्याओं का निस्तारण नहीं कराया जाता तो धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। सभासद आरिफ गुड्डा, मो. इस्माइल, अरुण यादव, रीता पटेल, नेहा पवन द्विवेदी समेत अन्य सभासदों ने ईओ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि असिसमेंट में जो कार्यवाही हो रही है, उसमें खतौनी की मांग की जा रही है। जिसका कोई औचित्य नहीं है। जबकि मात्र भवन या प्लाट सरकारी जमीन में न होना देखा जाना चाहिए, इस काम में रिश्वत की मांग भी की जा रही है। सवालिया निशान खड़े करते हुए पूछा गया कि ईदगाह का मार...