हरिद्वार, जून 12 -- शिवालिक नगर के आठ सभासदों ने पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा को पत्र लिखकर पालिका की बैठक बुलाने की मांग की है। आरोप है कि बीती तीन मई की बैठक की कार्रवाई और 555 प्रस्तावों की सूची अधिशासी अधिकारी ने सभासदों उपलब्ध नहीं कराई है। सभासदों का आरोप है कि पालिकाध्यक्ष और ईओ मिलकर सभासदों के अधिकारों का हनन कर रहे है। सभासद गरिमा सिंह, शीतल पुंडीर, बृजलेश ने बताया कि आठ सभासदों ने बोर्ड बैठक बुलाने की मांग की है। बताया कि बोर्ड बैठक में 555 प्रस्ताव पास करने की जानकारी बैठक के बाद मिली थी। यह जानकारी सभासदों को अव्यावहारिक लगी। पत्र लिखकर ईओ से प्रस्तावों की जानकारी ली गई। लेकिन ईओ अधिकृत रूप से सही जानकारी उपलब्ध नहीं करा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...