बलिया, फरवरी 5 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। नगर क्षेत्र की समस्याओं और नपा में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ क्रमिक अनशन कर रहे सभासदों का आक्रोश गहराता जा रहा है। बुधवार को अनशनस्थल पर ही उन्होंने नगरपालिका के चेयरमैन व ईओ का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। आगे की रणनीति का जिक्र करते हुए कहा कि जन समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो क्रमिक अनशन सात फरवरी से आमरण अनशन में तब्दील हो जाएगा। सभासदों के आंदोलन को सब्जी मंडी समिति, फल मंडी समिति, पटरी दुकान समिति के अलावा छात्र संघ के नेता अमित सिंह, अमन सिंह, अनुराग पटेल, आंनद विक्रम सिंह आदि ने भी अपना समर्थन दिया। मंगलवार की शाम को कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी अनशनस्थल पर पहुंचे और पार्टी का समर्थन जताया। सभासद मधुलिका गुप्ता ने कहा कि छह फरवरी के अनशन में महिला सभासद भी बड़ी संख्या में शामिल होंगी। सभासदों ने क...