हापुड़, अक्टूबर 8 -- नगर पालिका परिषद हापुड़ के सभासदों ने पालिका सीमा में महापुरूषों की प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की। इस संबंध में सभासदों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। सभासद विकास दयाल ने कहा कि सभासद काफी समय से महापुरूषों की प्रतिमा नगर पालिका सीमा में लगाने की मांग कर रहे है, लेकिन अभी तक इस मांग को पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा रेलवे रोड निकट माता का मंदिर तिराहे, भारत रत्न डा.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा नगर पालिका के छोटे पार्क में और काशीराम साहब की प्रतिमा मोदीनगर रोड स्थित हापुड़ ब्लॉक के तिराहे पर लगाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...