नैनीताल, मई 8 -- नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका की दुकानें लेकर उन्हें बाहरी लोगों को किराए पर देने से नाराज सभासदों ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। इस दौरान ईओ दीपक गोस्वामी को ज्ञापन भी सौंपा गया। सभासदों का कहना है कि पूर्व में पालिका की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास हुआ था कि पालिका की दुकानें जिनको आवंटित की गई हैं, यदि उन्होंने किसी अन्य को किराए पर दी हैं या बेची हैं तो उनका आवंटन निरस्त किया जाएगा। इस संबंध में बाकायदा एक शासनादेश भी जारी हुआ है। डीएम की ओर से भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका को उचित कार्यवाही के आदेश दिए जा चुके हैं। आरोप है कि पालिका इस विषय को गंभीरता से नहीं ले रही है। अभी तक किसी भी ऐसे किरायेदार का आवंटन निरस्त नहीं किया गया है। करीब एक घंटे तक पालिका कार्यालय के गेट पर सभासद धरने पर ...