कौशाम्बी, अगस्त 25 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। नगरपालिका परिषद भरवारी के आधा दर्जन सभासदों ने सोमवार को अध्यक्ष के विरुद्ध मोर्चा खोला दिया। डीएम से मिलकर नगर पालिका भरवारी पर भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी समेत विभिन्न आरोप लगाते हुए जांच कराकर कार्रवाई की मांग किया। डीएम से बताते हुए सभासदों ने कहा कि नगर पालिका परिषद भरवारी अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी द्वारा पूरी तरह से मनमानी, भ्रष्टाचार, अनियमितता और कमीशनखोरी की जा रही है। जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है और जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। यह भी आरोप लगाया कि नगरपालिका अध्यक्ष कविता पासी और अधिशाषी अधिकारी रामसिंह की मिलीभगत से नगर पालिका परिषद भरवारी में निम्नलिखित तरीके से वर्तमान समय में भ्रष्टाचार, अनियमितता व कमीशनखोरी की जा रही। नगर अध्यक्ष द्वारा बिना किसी एजेण्डा क...