जौनपुर, अगस्त 12 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के कार्यालय का गेट बंद कर सोमवार को सभासदों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत में सभासद कोई प्रार्थना पत्र देते हैं तो उसको अनसुना कर दिया जाता है। आउटसोर्सिंग कर्मचारी लोगों का कार्य नहीं कर रहे हैं। सभासद जो प्रस्ताव देते हैं उसका टेंडर ही नहीं कराया जा रहा है। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय में घोर लापरवाही की जा रही है। प्रदर्शन करने वालों में सभासद अतीक अहमद, मनीष कुमार, शीशवंश सिंह, सलामुद्दीन, जितेंद्र, सिकंदर यादव, मनोज यादव, सतीश कुमार सन्नी, अमन कुमार अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...