मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- मीरापुर। नगर पंचायत में सभासदों ने नगर पंचायत में विभिन्न टेंडरों के माध्यम से कार्य करने वाले एक ठेकेदार द्वारा किये गए बड़े घोटाले का खुलासा करते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है।सभासदों ने खराब वाहनों की रिपेयरिंग के नाम पर नगर पंचायत का एक टैंकर,ट्रैक्टर ट्राली, टाटा मैजिक(छोटा हाथी)समेत कई वाहनों को बेचने का आरोप ठेकेदार पर लगाया है।लाखों की कीमत का सामान चोरी से बेचे जाने से नगर पंचायत बोर्ड में हड़कम्प मच गया है। जिलाधिकारी ने मामलें की जांच शुरू करा दी है। नगर पंचायत मीरापुर के सभासद शिवकुमार शर्मा,शिवकुमार प्रजापति,धर्मेन्द्र कुमार,रशीद ,राधा व राजबीरी देवी ने सोमवार को नगर पंचायत में बड़े घोटाले का खुलासा किया है।उक्त सभासदों ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से मुलाकात कर उन्हें शिकायती पत्र देकर बताया कि नगर पंचाय...