बदायूं, सितम्बर 1 -- नगर पंचायत फैजगंज बेहटा के सभासदों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सभासदों ने डीएम से शिकायती पत्र में उल्लेखित बिंदुओं की गंभीरता से जांच कराकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। डीएम को सौंपे शिकायती पत्र में सभासदों ने कहा कि नगर पंचायत फैजगंज बेहटा द्वारा नगर पंचायत की सीमा से बाहर ग्राम पंचायत जगतुआ के एक समुदाय के लोगों को बुलाकर गंगापुर में बसाया जा रहा है। वहां पर नगर पंचायत की ओर से सड़क, पानी की लाइन, हैंडपंप,पथप्रकाश नाली आदि विकास कार्य कराए जा रहें हैं। सभासदों का कहना है कि बाहरी लोगों को आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बसाया जा रहा है। साथ ही बाहरी लोगों को कस्बे का निवासी बताकर उनके आधारकार्ड बनवाए जा रहें हैं। जिससे आगामी पंचायत चुनाव में इसका लाभ लिया जा सके। इसके अलावा मितरोली ...