बांदा, जून 28 -- बांदा। संवाददाता तहसील अतर्रा के सभासद माता बदल सोनकर, विष्णु देव तिवारी, अमन गुप्ता, सुधाकर द्विवेदी, राजेंद्र चौरसिया, नीरज गुप्ता, कुसुम तिवारी ने शनिवार को डीएम कार्यालय में शिकयत पत्र सौंपकर कोटेदारों पर भ्रष्टाचार व जबरन घटिया सामान खरीदने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। सभासदों ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि कस्बे में करीब 12 सरकारी राशन की दुकानें हैं। आरोप है कि कस्बे के कोटेदार भ्रष्टाचार में लिप्त होकर सरकारी अनाज की कालाबाजारी कर रहे हैं। अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं देते हैं। पूछने पर अंगूठा न लगने का बहाना बनाकर परेशान करते हैं। लोगों पर जबरन घटिया साबुन, निरमा और चायपत्ती खरीदने का दबाव बनाते हैं। सामान लेने से मना करने पर राशन देने से इंकार कर देते हैं। इस वजह गरीबों को मिलने वाला राशन उन्हें नहीं ...