अमरोहा, अगस्त 3 -- स्थानीय कुछ नगर पालिका सभासदों ने पालिका चेयरपर्सन राजेंद्र उर्फ उमा देवी के पति एवं पूर्व हरपाल सिंह से 25 लाख रुपये दिलाए जाने की मांग को लेकर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में ज्ञापन सौंपा। इस बावत एक साल पूर्व लगाई गई एक शर्त का हवाला भी दिया। सभासदों के मुताबिक तब चेयरपर्सन पति ने छह माह में प्रदेश की भाजपा सरकार नहीं गिरने पर 25 लाख रुपये हारने की बात कही थी। वहीं चेयरपर्सन पति ने जहां आरोपों को मनगढ़ंत बताया है तो वहीं सभासद इसके साक्ष्य बतौर एक ऑडियो रिकार्डिंग भी अपने पास होने का दावा कर रहे हैं। ज्ञापन के मुताबिक नगर पालिका सभासद अनिल अग्रवाल, अमित कुमार व सभासद पति ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व वह जनसमस्याओं के समाधान की मांग को लेकर चेयरपर्सन आवास पर पहुंचे थे। वहां मिले चेयरपर्सन पति व पूर्व विधायक हरपाल स...