चम्पावत, अप्रैल 6 -- टनकपुर। नगर पालिका के सभासदों ने पेयजल की गंभीर समस्या से निजात दिलाने को शहर के आंतरिक मार्गों में हो रहे डामरीकरण से पूर्व नई पेयजल लाइन का कार्य करने की मांग उठाई है। जिसको लेकर सीएम कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि टनकपुर क्षेत्र में गर्मी शुरू होते ही जल संकट शुरू हो जाता है। वर्षों पुरानी जर्जर पेयजल लाइन से पेयजल आपूर्ति बाधित रहती है। सभासदों ने नगर के आंतरिक मार्गों में हो रहे डामरीकरण से पूर्व क्षेत्र में 50-60 वर्ष पुरानी पेयजल लाइन को बदलने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सभासद आशा भट्ट, हसीब अहमद, चर्चित शर्मा, शैलेंद्र सिंह, वकील अंसारी, बबीता वर्मा, राबिया वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...