रामपुर, सितम्बर 9 -- मिलक। सोमवार को नगर के साप्ताहिक बाजार में नगर पालिका परिषद द्वारा बनाई गईं दुकानों की नीलामी के बाद सभासदों ने दुकानों की बिक्री और प्राप्त राशि का ब्योरा साझा करने की मांग की। सभासदों ने अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद को ज्ञापन सौंपकर दुकानों की नीलामी के विषय में विस्तृत जानकारी मांगी है। ज्ञापन में लिखा कि नगर पालिका परिषद द्वारा साप्ताहिक बाजार में 80 दुकानों की नीलामी की गई थी।जिसमें विभिन्न दुकानों को खुली बोली अनुसार राशि में बेचा गया। नीलामी प्रक्रिया के दौरान सभासदों ने मांग कि है कि दुकानों की बिक्री से कितनी राशि प्राप्त हुई है। किस नंबर की दुकान कितने रुपए में नीलाम हुई है और क्रेता ने दुकान लेने के बाद अब तक कितनी राशि जमा कर दी है और क्रेता के ऊपर कितनी राशि बकाया रह गई है। जो कितने समय की अवधि में जमा...