बागपत, अप्रैल 18 -- नगर पालिका परिषद बागपत के सभासदों ने अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाये हैं। गुरुवार को सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा प्रदर्शन करने के बाद डीएम को एक मांग पत्र सौंपकर ईओ पर कार्यवाही की मांग की। सभासदों ने आरोप लगाया कि भीषण गर्मी में भी नगर क्षेत्र में लगे अधिकांश वाटर कूलर या तो बंद पड़े हैं या खराब स्थिति में हैं। इनसे निकलने वाला पानी पीने योग्य नहीं है। जबकि बोर्ड की अनुमति के बिना ईओ ने विकास मद में आई लाखों रुपये की राशि से वाटर कूलर ठीक कराने की बजाय अपने निजी कार्यालय और आवास पर खर्च कर दिए। सभासदों ने बताया कि ईओ द्वारा एक विवादित फर्म 'सनराइज को बोर्ड की मंजूरी के बगैर टेंडर देकर काम सौंपा गया है और उससे आठ लोगों की सैलरी निकाली जा रही है। सभासदों न...