बांदा, अगस्त 30 -- बांदा। संवाददाता नगर पालिका सभागार में शनिवार को बोर्ड बैठक हुई। अध्यक्षता चेयरमैन मालती गुप्ता बासू ने की। सभासदों ने अपने-अपने क्षेत्र के प्रस्ताव रखे। चौराहों का सुन्दरीकरण, सभी वार्डों में वार्ड संख्या एवं नाम का सांकेतक बोर्ड लगाए जाने, रिक्त भूमि में पार्क, ई-रिक्शा स्टैण्ड, इलेक्ट्रानिक वाहन चार्जिंग स्टेशन निर्माण, मुख्य बाजार में दुकानों पर नंबरिंग व साइनिंग बोर्ड लगवाने, सफाई कर्मचारियों को वर्दी दिए जाने, कार्यालय के सुदृढ़ीकरण व अवारा कुत्तों की समस्या से निजात पाने के लिए एबीसी सेन्टर बनाये जाने कार्यों के प्रस्तावों को अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के समक्ष रखे। सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...