कौशाम्बी, अप्रैल 13 -- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन से पहले ही भरवारी के सभासदों ने अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को सभासदों ने अध्यक्ष व ईओ पर कमीशनखोरी व अनदेखी का आरोप लगाते हुए डीएम को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। चेतावनी दी कि जांच कराकर कार्रवाई नहीं की गई तो सभासद आंदोलन के लिए बाध्य होगे। नगर पालिका परिषद भरवारी के नबीपुर में सोमवार को करोड़ों की लागत से बनाए गए मल्टीप्लेक्स कार्यालय का उद्घाटन होना है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगे। नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन से पहले सभासदों ने अध्यक्ष कविता पासी व अधिशासी अधिकारी राम सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सभासदों का कहना है कि बोर्ड की पहली बैठक में नया कार्यालय बनाए जाने का प्रस्ताव सभी 25 व...