आगरा, जुलाई 3 -- नगर पालिका के सभासद बीते कई दिनों से मांगों को लेकर पालिका परिसर में धरना प्रदर्शन दे रहे थे। बुधवार को सभासदों ने जैसे ही अग्रसेन चौराहे से पालिका कार्यालय तक शांतिपूर्ण जुलूस निकालकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया, वैसे ही पालिका प्रशासन में सक्रियता बढ़ गई। शाम तक मामले में नया मोड़ आ गया। पालिका ने बोर्ड बैठक की उपस्थिति रजिस्टर की छाया प्रति दे दी। जिसके बाद धरना समाप्त हो गया। आपको बता दें कि, पालिका परिसर में पारदर्शिता की मांग को लेकर सभासदों का चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन चल रहा था। सभासदों द्वारा बजट बोर्ड बैठक के उपस्थिति रजिस्टर की छायाप्रति उपलब्ध कराए जाने की मांग की जा रही थी। उन्होंने पालिका प्रशासन को चेतावनी दी थी कि यदि उपस्थिति रजिस्टर की छाया प्रति उन्हें उपलब्ध नहीं कराई गई तो गुरुवार को सभासद शहर के महर...